पोहरी न्यायाधीश एम.डी.रजक का हुआ बिदाई समारोह
राहुल जैन पोहरी:- पोहरी न्यायालय के न्यायाधीश महोदय मातादीन रजक के स्थान्तरण होने पर धामोरा रावत होटल पर प्रहलाद वर्मा धमोरा द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे पोहरी एसडीओपी अशोक घनघोरिया,नगर निरीक्षक राजेंद्र शर्मा, जेलर मुकेश माँझी उपस्थित रहे।बिदाई समारोह के कार्यक्रम मे सर्व प्रथम न्यायाधीश महोदय को माला पहनाई गई साथ ही साँल श्रीफल भेंट किए।उपस्थित समस्त स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने उद्वोदन मे रजक साहब के कार्यकाल की प्रंशसा की ।कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज हुआ । बही बारिष्ठ कांग्रेसी नेता एन.पी. शर्मा ने अपने उद्ववोदन मे कहा श्री रजक साहब का ब्यबहार सर्वत्र प्रंशसनीय एंव प्रेरणा दायी है ।संजीव शर्मा उर्फ बंटी भैया ने अपने स्वागत एंव बिदाई भाषण मे कहा कि बिदाई शब्द ही मार्मिक है किंतु ये एक शासन की प्रक्रिया है न्यायाधीश श्री रजक साहब कार्यकाल स्मरणीय रहेगा। अनेक लोगों को समय पर सच्चा न्याय मिला साथ ही आज पोहरी न्यायालय परिसर आज तो सुंदर और हरियाली पूर्ण सर्व सुविधा युक्त माहौल है उसमें न्यायाधीश महोदय श्री रजक साहब को योगदान नीव का पत्थर होकर कभी न भूलने बाला है ।कार्यक्रम मे एन.पी. शर्मा, किशन सिंह तोमर , सुरेश राठखेडा, कप्तान सिंह यादब, नरेश रावत, बृजकिशोर त्रिवेदी, गोपाल त्रिवेदी, विवेक पालीवाल, रघुवीर शर्मा टोरिया, रामप्रकाश वर्मा सरपंच नानौरा, महेश वर्मा नानौरा, सतीश रावत, अजीजअंसारी, हरि चरण वर्मा, नारायण पुरी, पप्पू पाराशर बरबे, संजीव शर्मा (बंटी भैया)उपाध्यक्ष अभिभाषक संघ पोहरी सहित अनेक लोग सम्मिलित हुऐ।
राहुल जैन पोहरी:- पोहरी न्यायालय के न्यायाधीश महोदय मातादीन रजक के स्थान्तरण होने पर धामोरा रावत होटल पर प्रहलाद वर्मा धमोरा द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे पोहरी एसडीओपी अशोक घनघोरिया,नगर निरीक्षक राजेंद्र शर्मा, जेलर मुकेश माँझी उपस्थित रहे।बिदाई समारोह के कार्यक्रम मे सर्व प्रथम न्यायाधीश महोदय को माला पहनाई गई साथ ही साँल श्रीफल भेंट किए।उपस्थित समस्त स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने उद्वोदन मे रजक साहब के कार्यकाल की प्रंशसा की ।कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज हुआ । बही बारिष्ठ कांग्रेसी नेता एन.पी. शर्मा ने अपने उद्ववोदन मे कहा श्री रजक साहब का ब्यबहार सर्वत्र प्रंशसनीय एंव प्रेरणा दायी है ।संजीव शर्मा उर्फ बंटी भैया ने अपने स्वागत एंव बिदाई भाषण मे कहा कि बिदाई शब्द ही मार्मिक है किंतु ये एक शासन की प्रक्रिया है न्यायाधीश श्री रजक साहब कार्यकाल स्मरणीय रहेगा। अनेक लोगों को समय पर सच्चा न्याय मिला साथ ही आज पोहरी न्यायालय परिसर आज तो सुंदर और हरियाली पूर्ण सर्व सुविधा युक्त माहौल है उसमें न्यायाधीश महोदय श्री रजक साहब को योगदान नीव का पत्थर होकर कभी न भूलने बाला है ।कार्यक्रम मे एन.पी. शर्मा, किशन सिंह तोमर , सुरेश राठखेडा, कप्तान सिंह यादब, नरेश रावत, बृजकिशोर त्रिवेदी, गोपाल त्रिवेदी, विवेक पालीवाल, रघुवीर शर्मा टोरिया, रामप्रकाश वर्मा सरपंच नानौरा, महेश वर्मा नानौरा, सतीश रावत, अजीजअंसारी, हरि चरण वर्मा, नारायण पुरी, पप्पू पाराशर बरबे, संजीव शर्मा (बंटी भैया)उपाध्यक्ष अभिभाषक संघ पोहरी सहित अनेक लोग सम्मिलित हुऐ।
No comments:
Post a Comment