ग्राम बेसी में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ सम्पन्न
मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे कैलाश कुशवाह
राहुल जैन पोहरी:- पोहरी तहसील के अंतर्गत आने बाले ग्राम बेशी में 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका समापन कल बेशी में किया गया।
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश कुशवाह मंडी उपाध्यक्ष शामिल हुए। जहा सर्बपृथम सरस्वती मा की तस्वीर पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वल्लित किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमो ने भाग लिया जिसमे दो टीम पोहरी क्रिकेट क्लब और चकराना क्रिकेट क्लब फ़ाइनल मैच में पहुची। जहाँ चकराना क्रिकेट क्लब ने पोहरी क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल मैच में जीत हासिल की।
बही मुख्यातिथि कैलाश कुशवाह द्वारा चकराना क्रिकेट क्लब को शील्ड सहित इनाम की राशि 11000रु पुरुस्कृत कर दी। बही उपविजेता पोहरी क्रिकेट क्लब को द्वतीय पुरुस्कार 5100रू दिया।
इस अबसर पर कैलाश कुशवाह मंडी उपाध्यक्ष शिवपुरी,शिशपाल कुशवाह युवा जिला अध्यक्ष शिवपुरी,मेहरवान कुशवाह युवा ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी, नबल कुशवाह युबा प्रचार मंत्री पोहरी, राजू कुशवाह,रामगोपाल रावत, श्री लाखन धाकड़ सरपंच, दिलीप कुशवाह उपसरपंच कमेटी के कार्यकर्त्ता एबं सैकड़ो ग्रामीण जान ब दर्शक मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे कैलाश कुशवाह
राहुल जैन पोहरी:- पोहरी तहसील के अंतर्गत आने बाले ग्राम बेशी में 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका समापन कल बेशी में किया गया।
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश कुशवाह मंडी उपाध्यक्ष शामिल हुए। जहा सर्बपृथम सरस्वती मा की तस्वीर पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वल्लित किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमो ने भाग लिया जिसमे दो टीम पोहरी क्रिकेट क्लब और चकराना क्रिकेट क्लब फ़ाइनल मैच में पहुची। जहाँ चकराना क्रिकेट क्लब ने पोहरी क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल मैच में जीत हासिल की।
बही मुख्यातिथि कैलाश कुशवाह द्वारा चकराना क्रिकेट क्लब को शील्ड सहित इनाम की राशि 11000रु पुरुस्कृत कर दी। बही उपविजेता पोहरी क्रिकेट क्लब को द्वतीय पुरुस्कार 5100रू दिया।
इस अबसर पर कैलाश कुशवाह मंडी उपाध्यक्ष शिवपुरी,शिशपाल कुशवाह युवा जिला अध्यक्ष शिवपुरी,मेहरवान कुशवाह युवा ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी, नबल कुशवाह युबा प्रचार मंत्री पोहरी, राजू कुशवाह,रामगोपाल रावत, श्री लाखन धाकड़ सरपंच, दिलीप कुशवाह उपसरपंच कमेटी के कार्यकर्त्ता एबं सैकड़ो ग्रामीण जान ब दर्शक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment