पोहरी में धूम धाम से मनाई जाएगी महावीर जयंती
अतिशयकारी मंदिर किले अंदर से निकली जाएगी प्रभात फेरी
राहुल जैन पोहरी-सम्पूर्ण विश्व मे भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक बड़े ही धूम धाम व उत्साह उल्लास के साथ मनाया जाएगा जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक पोहरी नगर में बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा, पोहरी नगर में 29 मार्च को सुबह श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर अतिशय क्षेत्र किले अंदर से सुबह नित्य भगवान जिनेन्द्र देव का अभिषेक, शांतिधारा के बाद भक्ति भाव से पूजा होने के बाद भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर अतिशय क्षेत्र से प्रारंभ होगी प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जैन समाज के राहुल जैन, निखिल जैन विकाश ने बताया कि सुबह बड़े मंदिर किले अंदर से प्रभात फेरी शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग जल मंदिर रोड,मैन बाजार ,कृष्ण गंज होते हुए जय स्तम्भ चौराहा पुहंचेगी, इस अवसर पर छोटे मंदिर श्री 1008 चंदप्रभु मंदिर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है पोहरी में भगवान के जन्म कल्याणक की तैयारी जैन समाज कर रहा है। इस अबसर पर जैन समाज के नवयुवक मंडल के सदस्य हितेश जैन नीरज जैन अमित लाली जैन राहुल जैन मील विपिन जैन कुलदीप जैन और सभी जैन अभी से तैयारियो मैं जुट गए है।
![]() |
चंद्रप्रभु जिनालय पोहरी |
अतिशयकारी मंदिर किले अंदर से निकली जाएगी प्रभात फेरी
राहुल जैन पोहरी-सम्पूर्ण विश्व मे भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक बड़े ही धूम धाम व उत्साह उल्लास के साथ मनाया जाएगा जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक पोहरी नगर में बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा, पोहरी नगर में 29 मार्च को सुबह श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर अतिशय क्षेत्र किले अंदर से सुबह नित्य भगवान जिनेन्द्र देव का अभिषेक, शांतिधारा के बाद भक्ति भाव से पूजा होने के बाद भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर अतिशय क्षेत्र से प्रारंभ होगी प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जैन समाज के राहुल जैन, निखिल जैन विकाश ने बताया कि सुबह बड़े मंदिर किले अंदर से प्रभात फेरी शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग जल मंदिर रोड,मैन बाजार ,कृष्ण गंज होते हुए जय स्तम्भ चौराहा पुहंचेगी, इस अवसर पर छोटे मंदिर श्री 1008 चंदप्रभु मंदिर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है पोहरी में भगवान के जन्म कल्याणक की तैयारी जैन समाज कर रहा है। इस अबसर पर जैन समाज के नवयुवक मंडल के सदस्य हितेश जैन नीरज जैन अमित लाली जैन राहुल जैन मील विपिन जैन कुलदीप जैन और सभी जैन अभी से तैयारियो मैं जुट गए है।
No comments:
Post a Comment