प्रेमी संग मिलकर पत्नि ने रची पति की हत्या की साजिश
पोहरी थाना प्रभारी ने 48 घंटे के भीतर किया खुलासा
राहुल जैन पोहरी:- पोहरी में 11 मार्च को दरमियानी रात 2:30 बजे प्रेमी ने प्रेमिका के पति को कुल्हाड़ी से जान से मारने की कोशिस की ओर फरार हो गया। जिसके बाद पोहरी थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने 48 घंटे के भीतर ही अनसुलझी गुत्थी को सुलझा दिया और आरोपी प्रेमी को सलाखों के पीछे भेज दिया।
मामला पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम पिपरघार का है जानकारी के अनुसार प्रेमी अनेक सिंह पुत्र बनबारी परिहार उम्र 26 बर्ष निवासी चकराना बर्तमान में आरोपी भगवती कॉलोनी पोहरी में किराए से रह रहा था जो प्रेमिका के पति का दूर दराज का रिश्तेदार था। बर्ष 2012 मे आरोपी प्रेमी की पत्नी का देहांत हो गया था, 1 साल पहले प्रेमिका रचना उर्फ मधु परिहार के संपर्क में आया जिनकी मुलाकात पोहरी में हुई थी,तब से प्रेमी का आना-जाना शुरू हो गया और धीरे-धीरे संबंध गहरे होते चले गए। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को उसके पति के सामने बहन का रिश्ता बना लिया था जिससे उन पर कोई शक न हो।जहाँ प्रेमिका का पति अतरसिंह पूरे गाँव की गाय को चराने जंगल जाता और पति की अनुपस्थिति में प्रेमी अनेक सिंह अपनी प्रेमिका के साथ सम्बन्ध बनाता।
बीते दरमियानी रात प्रेमिका रचना उर्फ मधु परिहार ने अपने प्रेमी अनेक सिंह से कहा कि अब तो में तुम्हारे साथ रहूँगी ओर अब हमें अपने रास्ते का कांटा अतरसिंह को हटाना होगा और दोनों ने मिलकर साजिश रची।
11 मार्च को प्रेमिका रचना ने अपने प्रेमी को फ़ोन करके बुलाया और कहा पिसी की फसल कटी पड़ी है जो कल निकल जायेगी और तुम इसका आज काम खत्म करके निकल जाना। 10 बजे प्रेमिका ने अपने पति को फोन कर पूछा कि सो गए क्या जब पति बोला अभी नही जाग रहा हूं बही प्रेमी ने प्रेमिका के पति के सोने का इंतज़ार किया और रात 2 बजे खेत पर पहुचकर कुल्हाड़ी से 4 बार किये जिसमे 3 बार सिर पर ओर 1 बार हाथ पर किया ओर बहा से भाग कर पोहरी पैदल भाग कर आया।
तत्काल चोकीदार को आवाज सुनाई आयी और ग्रामीणों को जगाया ओर डायल 100 को कॉल कर बुलाया आरक्षक मुकेश परमार सहित चोकीदार ओर भाई जिला अस्पताल ले गए जहा युवक की हालत बेहद नाजुक थी जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। उसके बाद सुबह 5 बजे उसकी पत्नी ने पोहरी के सरवन धोभी को फोन लगाया और बुलाया और अनेक सिंह को साथ लाने को कहा और बोली उससे मेरी अभी बात नही हुई है तुम्हारे भैया को किसी ने कुल्हाडी मार दी है दोनों पिपरघार पहुचे ओर महिला को लेकर ग्वालियर पहुचे ओर जब पोहरी थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने जांच शुरू की तो ग्रामीणों से सूचना मिली कि अनेक सिंह अक्सर यही नजर आता है मुखबिर से सूचना मिली कि प्रेमी अनेक सिंह ग्वालियर से शिवपुरी की ओर आ रहा है पोहरी थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने आनन-फानन में एक टीम गठित की जिसमे ए एस आई जगदीश भिलाला,आरक्षक मुकेश परमार,आरक्षक राहुल ने घाटीगाँव पर ही धर दबोचा जहा थाना में पूछताछ की ओर आरोपी ने जुर्म कबूल किया।पूछताछ में आरोपी के घर से कुल्हाडी बरामद की गई जिससे हमला किया गया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी सहित प्रेमिका पर सडयंत्र रचकर जानलेवा हमला करने की मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रेमी को जेल भेज दिया गया।
इनका कहना है कि
हमने अनसुलझी गुत्थी को 48 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है। जहाँ प्रेमिका के पति की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
राजेन्द्र शर्मा
टी.आई.पोहरी
पोहरी थाना प्रभारी ने 48 घंटे के भीतर किया खुलासा
राहुल जैन पोहरी:- पोहरी में 11 मार्च को दरमियानी रात 2:30 बजे प्रेमी ने प्रेमिका के पति को कुल्हाड़ी से जान से मारने की कोशिस की ओर फरार हो गया। जिसके बाद पोहरी थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने 48 घंटे के भीतर ही अनसुलझी गुत्थी को सुलझा दिया और आरोपी प्रेमी को सलाखों के पीछे भेज दिया।
मामला पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम पिपरघार का है जानकारी के अनुसार प्रेमी अनेक सिंह पुत्र बनबारी परिहार उम्र 26 बर्ष निवासी चकराना बर्तमान में आरोपी भगवती कॉलोनी पोहरी में किराए से रह रहा था जो प्रेमिका के पति का दूर दराज का रिश्तेदार था। बर्ष 2012 मे आरोपी प्रेमी की पत्नी का देहांत हो गया था, 1 साल पहले प्रेमिका रचना उर्फ मधु परिहार के संपर्क में आया जिनकी मुलाकात पोहरी में हुई थी,तब से प्रेमी का आना-जाना शुरू हो गया और धीरे-धीरे संबंध गहरे होते चले गए। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को उसके पति के सामने बहन का रिश्ता बना लिया था जिससे उन पर कोई शक न हो।जहाँ प्रेमिका का पति अतरसिंह पूरे गाँव की गाय को चराने जंगल जाता और पति की अनुपस्थिति में प्रेमी अनेक सिंह अपनी प्रेमिका के साथ सम्बन्ध बनाता।
बीते दरमियानी रात प्रेमिका रचना उर्फ मधु परिहार ने अपने प्रेमी अनेक सिंह से कहा कि अब तो में तुम्हारे साथ रहूँगी ओर अब हमें अपने रास्ते का कांटा अतरसिंह को हटाना होगा और दोनों ने मिलकर साजिश रची।
11 मार्च को प्रेमिका रचना ने अपने प्रेमी को फ़ोन करके बुलाया और कहा पिसी की फसल कटी पड़ी है जो कल निकल जायेगी और तुम इसका आज काम खत्म करके निकल जाना। 10 बजे प्रेमिका ने अपने पति को फोन कर पूछा कि सो गए क्या जब पति बोला अभी नही जाग रहा हूं बही प्रेमी ने प्रेमिका के पति के सोने का इंतज़ार किया और रात 2 बजे खेत पर पहुचकर कुल्हाड़ी से 4 बार किये जिसमे 3 बार सिर पर ओर 1 बार हाथ पर किया ओर बहा से भाग कर पोहरी पैदल भाग कर आया।
तत्काल चोकीदार को आवाज सुनाई आयी और ग्रामीणों को जगाया ओर डायल 100 को कॉल कर बुलाया आरक्षक मुकेश परमार सहित चोकीदार ओर भाई जिला अस्पताल ले गए जहा युवक की हालत बेहद नाजुक थी जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। उसके बाद सुबह 5 बजे उसकी पत्नी ने पोहरी के सरवन धोभी को फोन लगाया और बुलाया और अनेक सिंह को साथ लाने को कहा और बोली उससे मेरी अभी बात नही हुई है तुम्हारे भैया को किसी ने कुल्हाडी मार दी है दोनों पिपरघार पहुचे ओर महिला को लेकर ग्वालियर पहुचे ओर जब पोहरी थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने जांच शुरू की तो ग्रामीणों से सूचना मिली कि अनेक सिंह अक्सर यही नजर आता है मुखबिर से सूचना मिली कि प्रेमी अनेक सिंह ग्वालियर से शिवपुरी की ओर आ रहा है पोहरी थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने आनन-फानन में एक टीम गठित की जिसमे ए एस आई जगदीश भिलाला,आरक्षक मुकेश परमार,आरक्षक राहुल ने घाटीगाँव पर ही धर दबोचा जहा थाना में पूछताछ की ओर आरोपी ने जुर्म कबूल किया।पूछताछ में आरोपी के घर से कुल्हाडी बरामद की गई जिससे हमला किया गया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी सहित प्रेमिका पर सडयंत्र रचकर जानलेवा हमला करने की मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रेमी को जेल भेज दिया गया।
इनका कहना है कि
हमने अनसुलझी गुत्थी को 48 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है। जहाँ प्रेमिका के पति की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
राजेन्द्र शर्मा
टी.आई.पोहरी
No comments:
Post a Comment