पोहरी में सोता प्रशासन,प्यासी जनता,पीएचई विभाग की मनमानी जारी
पीएचई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो की मनमानी से जनता परेशान
कृष्णगंज पंचायत में 1 साल बाद भी नही हुआ टेंकरो का भुगतान समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री को भी दिया ज्ञापन,अधिकरिओ ने नही दिया ध्यान
राहुल जैन पोहरी- शिवपुरी जिले से 35 किमी दूर मध्यप्रदेश की सबसे पिछड़ी पोहरी तहसील में वर्तमान में अधिकारी व पीएचई विभाग की मनमानी से जनता पानी के लिए परेशान है पोहरी क्षेत्र के लगभग आधा सेकोड़ो गांव में नवम्बर से ही पीने के पानी की समस्या उत्पन हो गयी थी इसके बाद भी पोहरी क्षेत्र में अधिकारी व पीएचई विभाग द्वारा कोई ध्यान जनता की इस गभीर समस्या पर नही दिया गया पोहरी तहसील की मुख्यालय की पंचायत कृष्णगंज की बात कर्रे तो पंचायत में नल जल योजना ने तो 6 माह पहले ही दम तोड़ दी थी इसके बाद पंचायत में हैंडपम्प भी रामभरोसे जिंदा है कृष्णगंज पंचायत में 12 हैंडपम्प में से 70 प्रतिशत हैंडपम्प पीएचई विभाग की मनमानी के चलते बन्द पड़े हुए है इस ओर मुख्यालय पर पदस्थ अधिकरिओ को भी ध्यान नही है जबकि इन हैंडपम्पो के सही होने से जनता को कुछ रहित मिल सकती है विभाग हर वर्ष गर्मी शुरू होने से पहले योजना तो बनता है योजना पर जब काम शुरू होता है तो बारिश आ जाती है जनता को तो हर हाल में परेशानी का सामना करना पड़ता है अधिकरिओ व कर्मचारियो की इन योजनों से जेव गरम हो जाती है पोहरी तहसील की मुख्यालय की पंचायत कृष्ण गंज पर जब अधिकारी व पीएचई विभाग का ध्यान नही है तो इन ग्रामीण क्षेत्र तो भगवान भरोसो चल रहे है बात की जाए तो वर्तमान में जनता लगभग 2 से 3 किमी दूर से पानी इन ग्रामीण क्षेत्र में ला रही है ग्राम पंचायत गवालीपुर,मडखेड़ा,हिनोतिया,लेगड़ा,महेरा, बिलौआ,बाग़लोंन,डोभा,मानपुर,महदेवा, भटनावर,मलबर्वे,धींगपुर,रिजौओ, ककरा,उमराई,देहदे,कनखेड़ी एव 3 दर्जनो ग्रामीण क्षेत्र की जनता पीएचई विभाग की मनमानी के चलते ग्रामीण क्षेत्र से पलायन करने की स्थिति में नजर आ रही है इन ग्रामीण।क्षेत्र में अधिकरिओ का भी ध्यान नही जाता है जबकि क्षेत्र की जनता पानी की समस्या से परेशान है
महावीर नगर में पानी के लिए हाहाकार
कृष्ण गंज पंचायत की महावीर नगर में 6 माह पूर्व लगे बोर में आज दिनांक तक मोटर नही डाली गई पीएचई विभाग की मनमानी के चलते महावीर नगर के नगरवासी परेशान है जबकि पीएचई विभाग के कर्मचारी व अधिकरिओ द्वारा सीएम हेल्पलाइन को भी लगातार गलत जानकारी दी जा रही है अधिकरिओ ने माने तो सीएम हेल्पलाइन का माजक बनकर रखा दी है जबकि शिकायत कर्ता को किसी भी अधिकारी द्वारा सही जानकारी के लिए फ़ोन नही किया गया जब पीएचई विभाग के अधिकरिओ को सीएम हेल्पलाइन का ही भय नही रह तो वो जिले व ब्लॉक के अधिकरिओ को सही जानकारी कहा से देगे
एक साल से परेशान महिला सरपंच,नही हुआ भुगतान
मुख्यालय की कृष्ण गंज पंचायत में महिला सरपंच श्री मति रामकली सिठेले द्वारा 2017 में कृष्णगंज पंचायत के नगर वासियो को एस. डी. एम के आदेश के बाद टेंकर सेवा से पानी पिलाया गया था एक साल होने के के बाद भी महिला सरपंच का 1 लाख रुपया का भुगतान अभी तक नही किया गया जबकि महिला सरपंच द्वारा अपने भुगतान के लिए जिले में जनसुनवाई से लेकर अधिकारी व प्रभारी मंत्री से भी गुहार लगा चुकी है पर अधिकरिओ ने अपने फायद के चलते दलित महिला सरपंच का भुगतान रोक रखा है
ग्वालीपुर पंचायत में भी स्थिति खराब
मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्वालीपुर पंचायत के पंचायत एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में भी जनता पानी के लिए हाहाकार मचा रही है जनता पानी के लिए परेशान है पीएचई विभाग द्वारा इस पंचायत में कोई ध्यान नही दिया जा रहा है पंचायत में दूर तक कोई एक या दो हैंडपम्प मिल जाये उसके बाद पंचायत में पीएचई विभाग द्वारा कोई प्रयास नही किये गए कागजो में हर समय पीएचई विभाग के आस योजन है धरातल पर जनता प्यारी ही बैठी है तभी तो हर वर्ष करोड़ो रुपया की योजना जनता की प्यार बुझाने के लिए बनती है योजना को अमल होने में इतना समय लग जाता है कि बारिश आ जाती है और लाखों रुपए का खेल कागजो में हो जाता है
हर वर्ष क्षेत्र में पानी के लिए करोड़ खर्च ,फिर भी जनता प्यासी
पोहरी तहसील में मानो हर वर्ष जनता की प्यास बुझाने के नाम पर करोड़ो रूपये आते है क्षेत्र में जनता गर्मियो में हमेशा प्यासी ही नजर आती है शासन द्वारा हर वर्ष खर्च होने वाली राशि पर कोई ध्यान नही दिया जाता जबकि क्षेत्र में राशि का कुछ नही हिस्सा का उपयोग होता होगा यदि हर वर्ष करोड़ो खर्च होने के बाद भी जनता प्यासी है इसका स्थाई समाधान का प्रयास आज तक अधिकरिओ ने की किया
इनका कहना है
1. मेरे द्वारा टेंकरो के पैसे के लिए जन सुनवाई से लेकर अधिकरिओ तक गुहार लगा चुकी हूं कोई सुनवाई नही होती 1 लाख से अधिक का भुगतान शेष है जबकि तत्कालीन एस. डी. एम साहब के आदेश से जनता को पानी पिलाया है
श्री मति रामकली सिठेले
सरपंच कृष्णगंज पंचायत पोहरी
2. पानी खरीद के पी रहे है अभी से 300 रुपये का टेंकर है गर्मियो में तो क्या होगा नल जल योजना बंद पड़ी हुई है कोई सुनवाई नही होती
देवेंद्र जैन
कृष्ण गंज पंचायत वासी
3. मैने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी महावीर नगर में बोर लगे 6 माह से ऊपर हो गया है मोटर नही डाली,जबकि पीएचई विभाग मोटर नही डाल रहे
नीलम चंद जैन
महावीर नगर कृष्ण गंज
4. पीएचई विभाग के बोर में पंचायत मोटर नही डालेगी पंचायत का काम मोटर डालना नही है
अनिल तिवारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोहरी
पीएचई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो की मनमानी से जनता परेशान
कृष्णगंज पंचायत में 1 साल बाद भी नही हुआ टेंकरो का भुगतान समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री को भी दिया ज्ञापन,अधिकरिओ ने नही दिया ध्यान
राहुल जैन पोहरी- शिवपुरी जिले से 35 किमी दूर मध्यप्रदेश की सबसे पिछड़ी पोहरी तहसील में वर्तमान में अधिकारी व पीएचई विभाग की मनमानी से जनता पानी के लिए परेशान है पोहरी क्षेत्र के लगभग आधा सेकोड़ो गांव में नवम्बर से ही पीने के पानी की समस्या उत्पन हो गयी थी इसके बाद भी पोहरी क्षेत्र में अधिकारी व पीएचई विभाग द्वारा कोई ध्यान जनता की इस गभीर समस्या पर नही दिया गया पोहरी तहसील की मुख्यालय की पंचायत कृष्णगंज की बात कर्रे तो पंचायत में नल जल योजना ने तो 6 माह पहले ही दम तोड़ दी थी इसके बाद पंचायत में हैंडपम्प भी रामभरोसे जिंदा है कृष्णगंज पंचायत में 12 हैंडपम्प में से 70 प्रतिशत हैंडपम्प पीएचई विभाग की मनमानी के चलते बन्द पड़े हुए है इस ओर मुख्यालय पर पदस्थ अधिकरिओ को भी ध्यान नही है जबकि इन हैंडपम्पो के सही होने से जनता को कुछ रहित मिल सकती है विभाग हर वर्ष गर्मी शुरू होने से पहले योजना तो बनता है योजना पर जब काम शुरू होता है तो बारिश आ जाती है जनता को तो हर हाल में परेशानी का सामना करना पड़ता है अधिकरिओ व कर्मचारियो की इन योजनों से जेव गरम हो जाती है पोहरी तहसील की मुख्यालय की पंचायत कृष्ण गंज पर जब अधिकारी व पीएचई विभाग का ध्यान नही है तो इन ग्रामीण क्षेत्र तो भगवान भरोसो चल रहे है बात की जाए तो वर्तमान में जनता लगभग 2 से 3 किमी दूर से पानी इन ग्रामीण क्षेत्र में ला रही है ग्राम पंचायत गवालीपुर,मडखेड़ा,हिनोतिया,लेगड़ा,महेरा, बिलौआ,बाग़लोंन,डोभा,मानपुर,महदेवा, भटनावर,मलबर्वे,धींगपुर,रिजौओ, ककरा,उमराई,देहदे,कनखेड़ी एव 3 दर्जनो ग्रामीण क्षेत्र की जनता पीएचई विभाग की मनमानी के चलते ग्रामीण क्षेत्र से पलायन करने की स्थिति में नजर आ रही है इन ग्रामीण।क्षेत्र में अधिकरिओ का भी ध्यान नही जाता है जबकि क्षेत्र की जनता पानी की समस्या से परेशान है
महावीर नगर में पानी के लिए हाहाकार
कृष्ण गंज पंचायत की महावीर नगर में 6 माह पूर्व लगे बोर में आज दिनांक तक मोटर नही डाली गई पीएचई विभाग की मनमानी के चलते महावीर नगर के नगरवासी परेशान है जबकि पीएचई विभाग के कर्मचारी व अधिकरिओ द्वारा सीएम हेल्पलाइन को भी लगातार गलत जानकारी दी जा रही है अधिकरिओ ने माने तो सीएम हेल्पलाइन का माजक बनकर रखा दी है जबकि शिकायत कर्ता को किसी भी अधिकारी द्वारा सही जानकारी के लिए फ़ोन नही किया गया जब पीएचई विभाग के अधिकरिओ को सीएम हेल्पलाइन का ही भय नही रह तो वो जिले व ब्लॉक के अधिकरिओ को सही जानकारी कहा से देगे
एक साल से परेशान महिला सरपंच,नही हुआ भुगतान
मुख्यालय की कृष्ण गंज पंचायत में महिला सरपंच श्री मति रामकली सिठेले द्वारा 2017 में कृष्णगंज पंचायत के नगर वासियो को एस. डी. एम के आदेश के बाद टेंकर सेवा से पानी पिलाया गया था एक साल होने के के बाद भी महिला सरपंच का 1 लाख रुपया का भुगतान अभी तक नही किया गया जबकि महिला सरपंच द्वारा अपने भुगतान के लिए जिले में जनसुनवाई से लेकर अधिकारी व प्रभारी मंत्री से भी गुहार लगा चुकी है पर अधिकरिओ ने अपने फायद के चलते दलित महिला सरपंच का भुगतान रोक रखा है
ग्वालीपुर पंचायत में भी स्थिति खराब
मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्वालीपुर पंचायत के पंचायत एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में भी जनता पानी के लिए हाहाकार मचा रही है जनता पानी के लिए परेशान है पीएचई विभाग द्वारा इस पंचायत में कोई ध्यान नही दिया जा रहा है पंचायत में दूर तक कोई एक या दो हैंडपम्प मिल जाये उसके बाद पंचायत में पीएचई विभाग द्वारा कोई प्रयास नही किये गए कागजो में हर समय पीएचई विभाग के आस योजन है धरातल पर जनता प्यारी ही बैठी है तभी तो हर वर्ष करोड़ो रुपया की योजना जनता की प्यार बुझाने के लिए बनती है योजना को अमल होने में इतना समय लग जाता है कि बारिश आ जाती है और लाखों रुपए का खेल कागजो में हो जाता है
हर वर्ष क्षेत्र में पानी के लिए करोड़ खर्च ,फिर भी जनता प्यासी
पोहरी तहसील में मानो हर वर्ष जनता की प्यास बुझाने के नाम पर करोड़ो रूपये आते है क्षेत्र में जनता गर्मियो में हमेशा प्यासी ही नजर आती है शासन द्वारा हर वर्ष खर्च होने वाली राशि पर कोई ध्यान नही दिया जाता जबकि क्षेत्र में राशि का कुछ नही हिस्सा का उपयोग होता होगा यदि हर वर्ष करोड़ो खर्च होने के बाद भी जनता प्यासी है इसका स्थाई समाधान का प्रयास आज तक अधिकरिओ ने की किया
इनका कहना है
1. मेरे द्वारा टेंकरो के पैसे के लिए जन सुनवाई से लेकर अधिकरिओ तक गुहार लगा चुकी हूं कोई सुनवाई नही होती 1 लाख से अधिक का भुगतान शेष है जबकि तत्कालीन एस. डी. एम साहब के आदेश से जनता को पानी पिलाया है
श्री मति रामकली सिठेले
सरपंच कृष्णगंज पंचायत पोहरी
2. पानी खरीद के पी रहे है अभी से 300 रुपये का टेंकर है गर्मियो में तो क्या होगा नल जल योजना बंद पड़ी हुई है कोई सुनवाई नही होती
देवेंद्र जैन
कृष्ण गंज पंचायत वासी
3. मैने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी महावीर नगर में बोर लगे 6 माह से ऊपर हो गया है मोटर नही डाली,जबकि पीएचई विभाग मोटर नही डाल रहे
नीलम चंद जैन
महावीर नगर कृष्ण गंज
4. पीएचई विभाग के बोर में पंचायत मोटर नही डालेगी पंचायत का काम मोटर डालना नही है
अनिल तिवारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोहरी
No comments:
Post a Comment