पोहरी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
शिवपुरी को हराकर मुबारिकपुर ने जीता फाइनल मेच
राहुल जैन पोहरी:- पोहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकराना में 5 मार्च से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका फाइनल मेच कल खेला गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में मुकेश धाकड़ सरपंच थे। टूर्नामेंट में 16 टीमो ने भाग लिया जिनकी प्रबेश फीस 1500रु रखी गयी थी जहां प्रथम पुरूष्कार 31000 रु एव द्वितीय पुरष्कार 15000 रु रखा गया।
टूर्नामेंट का आयोजन धर्मेंद्र धाकड़ एवं अमित धाकड़ द्वारा किया गया था। फाइनल मैच पीएलसी शिबपुरी ओर मुबारिकपुर के बीच आकर्षक मैच हुआ जहा मुबारिकपुर ने पीएलसी को 90 रनों से हराया। जहा प्रथम पुरूष्कार मुबारिकपुर को मुकेश धाकड़ द्वारा दिया गया।
इस अबसर पर सूर्यप्रताप सिंह बेहटा, भरत धाकड़, मनीष धाकड़,रजनीश धाकड़,शिवकुमार धाकड़,जगदीश धाकड़,सुरेश धाकड़ सहित कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
शिवपुरी को हराकर मुबारिकपुर ने जीता फाइनल मेच
राहुल जैन पोहरी:- पोहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकराना में 5 मार्च से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका फाइनल मेच कल खेला गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में मुकेश धाकड़ सरपंच थे। टूर्नामेंट में 16 टीमो ने भाग लिया जिनकी प्रबेश फीस 1500रु रखी गयी थी जहां प्रथम पुरूष्कार 31000 रु एव द्वितीय पुरष्कार 15000 रु रखा गया।
टूर्नामेंट का आयोजन धर्मेंद्र धाकड़ एवं अमित धाकड़ द्वारा किया गया था। फाइनल मैच पीएलसी शिबपुरी ओर मुबारिकपुर के बीच आकर्षक मैच हुआ जहा मुबारिकपुर ने पीएलसी को 90 रनों से हराया। जहा प्रथम पुरूष्कार मुबारिकपुर को मुकेश धाकड़ द्वारा दिया गया।
इस अबसर पर सूर्यप्रताप सिंह बेहटा, भरत धाकड़, मनीष धाकड़,रजनीश धाकड़,शिवकुमार धाकड़,जगदीश धाकड़,सुरेश धाकड़ सहित कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment