ग्राम लंगरपुर में पतंजलि योग समिति की तरफ से हो रहा है योग
पोहरी- ग्राम लंगरपुर में पतंजलि योग समिति व् भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वाधान में निशुल्क 5 दिवसीय योग चिकित्सा व् ध्यान शिविर का आयोजन
शिवपुरी जिला योग प्रचारक विशाल आनंद भार्गव ने बताया कि स्थानीय राधाकृष्ण मन्दिर परिसर में विगत दिनाँक12/03/18 से योग व् प्राणायाम का अभ्यास सभी ग्राम बासियों को नियमित प्रातः 6 से 8 तक कराया जा रहा है।इस शिविर में बच्चे,युवा,व् बुजुर्गजन बढ़चढ़ कर सम्मलित हो रहे है और स्वस्थ लाभ ले योग व् प्राणायाम की क्रियाओं की बारीकियां सिख रहे है।शिविर में योग प्रचारक विशाल ने बताया कि - बी०पी०,हृदयरोग,मानसिक रोग, सिरदर्द,पेटकी बीमारी,व जोड़ों के दर्द ,कमरदर्द, अन्य बीमारियों के उपचार के लिए हम प्राणायाम व् आसनों को नियमित अपने जीवन में अपनाएं।हमारी इस ऋषि परम्परा से जुड़कर स्वस्थ व् आरोग्य को प्राप्त करे।योग हमारी प्राचीन प्रभाव शील पद्धति है। जिसे अपनाकर आज पूरा विश्व लाभान्वित हो रहा है।हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास व् चरित्र का निर्माण इस बिधा से पूर्णतः सम्भव है।इस अवसर पर उपस्थित ग्राम के प्रबुद्धजन,पूर्व सरपंच शिशुपाल यादव,दुर्गसिंह,चतुर सिंह,बड्डे सिंह,डॉ निर्पत सिंह,सीताराम,जगदीश,जयसिंह,बी०पी०सिंह,धर्मेंद्र,ने सभी से शिविर में उपस्थित हो लाभ लिया व् शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया। इस शिविर का यज्ञ हवन के साथ व् ग्राम समिति बनाकर समापन कियागया।साथ ही सभी ने नियमित योग करने का संकल्प लिया।
पोहरी- ग्राम लंगरपुर में पतंजलि योग समिति व् भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वाधान में निशुल्क 5 दिवसीय योग चिकित्सा व् ध्यान शिविर का आयोजन
शिवपुरी जिला योग प्रचारक विशाल आनंद भार्गव ने बताया कि स्थानीय राधाकृष्ण मन्दिर परिसर में विगत दिनाँक12/03/18 से योग व् प्राणायाम का अभ्यास सभी ग्राम बासियों को नियमित प्रातः 6 से 8 तक कराया जा रहा है।इस शिविर में बच्चे,युवा,व् बुजुर्गजन बढ़चढ़ कर सम्मलित हो रहे है और स्वस्थ लाभ ले योग व् प्राणायाम की क्रियाओं की बारीकियां सिख रहे है।शिविर में योग प्रचारक विशाल ने बताया कि - बी०पी०,हृदयरोग,मानसिक रोग, सिरदर्द,पेटकी बीमारी,व जोड़ों के दर्द ,कमरदर्द, अन्य बीमारियों के उपचार के लिए हम प्राणायाम व् आसनों को नियमित अपने जीवन में अपनाएं।हमारी इस ऋषि परम्परा से जुड़कर स्वस्थ व् आरोग्य को प्राप्त करे।योग हमारी प्राचीन प्रभाव शील पद्धति है। जिसे अपनाकर आज पूरा विश्व लाभान्वित हो रहा है।हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास व् चरित्र का निर्माण इस बिधा से पूर्णतः सम्भव है।इस अवसर पर उपस्थित ग्राम के प्रबुद्धजन,पूर्व सरपंच शिशुपाल यादव,दुर्गसिंह,चतुर सिंह,बड्डे सिंह,डॉ निर्पत सिंह,सीताराम,जगदीश,जयसिंह,बी०पी०सिंह,धर्मेंद्र,ने सभी से शिविर में उपस्थित हो लाभ लिया व् शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया। इस शिविर का यज्ञ हवन के साथ व् ग्राम समिति बनाकर समापन कियागया।साथ ही सभी ने नियमित योग करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment