पोहरी शासकीय महाविद्यालय में गंदगी का लगा अंबार
स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई धज्जिया
राहुल जैन पोहरी- पोहरी में अभी हाल ही में नवीन महाविद्यालय का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु भवन प्रदाय किया गया लेकिन पोहरी महाविद्यालय के प्राचार्य सहित कर्मचारियो की लगातार अनुपस्थिति के कारण लगातार महाविद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जहां छात्र एवं छात्राएं आने वाली बदबू के कारण कॉलेज आना तक बंद कर दिया है कई बार छात्र संघ द्वारा कॉलेज प्रशासन को भी सूचित कर बताया गया की महाविद्यालय की रूटीन में सफाई नहीं की जा रही है जिसके बावजूद भी कॉलेज प्रशासन द्वारा अभी तक महाविद्यालय के कैंपस की कोई सफाई नहीं की गई यहां तक की छात्र छात्राओं के लिए बने प्रसाधन मैं भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है ऐसे में कॉलेज में जाने वाले छात्र छात्राएं प्रसाधन हेतु बाहर खुले में जाना मजबूरी बन गया जहां जानकारी के बावजूद भी कॉलेज प्राचार्य सहित कर्मचारी द्वारा भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
पेयजल हेतु नही है कोई व्यबस्था,प्राचार्य मौन
पोहरी का एकमात्र महाविद्यालय जहां छात्रों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं तक नसीब नहीं हो रही है जहां विगत कई दिनों से कॉलेज में छात्रों के लिए पेयजल हेतु अभी तक कोई व्यवस्था तक नहीं की गई है ऐसे में छात्रों को मजबूरन बाजार से पानी पीना पड़ रहा है। बही शोचालय की कई माह से सफाई तक नही कराई गई है जहाँ महाविद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ऐसे में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षकों की मनमानी से परेशान हुए छात्र
पोहरी महाविद्यालय में इन दिनों छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में लगातार शिक्षकों की अनुपस्थिति छात्रों के भविष्य के साथ खिलबाड़ तक कर रहै है। ऐसे में शिक्षकों का कई दिनों तक बिलंब से महाविद्यालय मे आने के कारण छात्र परेशानी का सामना कर रहे है। बही छात्र संघ द्वारा महाविधालय में कई बार मौखिक रूप से प्राचार्य को समस्या से अबगत करा दिया गया लेकिन प्राचार्य के द्वारा कई बार आश्बासन दिए गए लेकिन अब तक कोई बदलाब नही हुआ है। परेशानी को देखते हुए छात्रों ने महाविधालय में आना तक बन्द कर दिया है।
इनका कहना है कि
1. मनीष धाकड़ छात्र:- महाविधालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिस ओर प्राचार्य का कोई ध्यान नही है।
छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
2. लक्ष्मी गुप्ता प्राचार्य:- में अभी छुट्टी पर हु इस संबंध में आप जिस पर प्रभार हो उनसे बात करे।
प्रो जी एस गिल:- स्टाफ की कमी के कारण ही छात्रों को परेशानी होती है,अभी अतिथि शिक्षक है। सफाई हेतु अभो कोई कर्मचारी भी नही है।
3. संदीप ओझा छात्र:- कॉलेज के लगातार चक्कर काट रहे है जहां न तो कोई स्टाफ मिलता ओर न ही हमारा काम होता।
4. प्रहलाद भारतीं विधायक:- छात्रो के पेयजल की व्यबस्था हेतु मेने बजट दे दिया है आचार संहिता के कारण बिलंब हुआ है जल्द ही व्यबस्था हो जाएगी।
स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई धज्जिया
राहुल जैन पोहरी- पोहरी में अभी हाल ही में नवीन महाविद्यालय का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु भवन प्रदाय किया गया लेकिन पोहरी महाविद्यालय के प्राचार्य सहित कर्मचारियो की लगातार अनुपस्थिति के कारण लगातार महाविद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जहां छात्र एवं छात्राएं आने वाली बदबू के कारण कॉलेज आना तक बंद कर दिया है कई बार छात्र संघ द्वारा कॉलेज प्रशासन को भी सूचित कर बताया गया की महाविद्यालय की रूटीन में सफाई नहीं की जा रही है जिसके बावजूद भी कॉलेज प्रशासन द्वारा अभी तक महाविद्यालय के कैंपस की कोई सफाई नहीं की गई यहां तक की छात्र छात्राओं के लिए बने प्रसाधन मैं भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है ऐसे में कॉलेज में जाने वाले छात्र छात्राएं प्रसाधन हेतु बाहर खुले में जाना मजबूरी बन गया जहां जानकारी के बावजूद भी कॉलेज प्राचार्य सहित कर्मचारी द्वारा भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
पेयजल हेतु नही है कोई व्यबस्था,प्राचार्य मौन
पोहरी का एकमात्र महाविद्यालय जहां छात्रों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं तक नसीब नहीं हो रही है जहां विगत कई दिनों से कॉलेज में छात्रों के लिए पेयजल हेतु अभी तक कोई व्यवस्था तक नहीं की गई है ऐसे में छात्रों को मजबूरन बाजार से पानी पीना पड़ रहा है। बही शोचालय की कई माह से सफाई तक नही कराई गई है जहाँ महाविद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ऐसे में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षकों की मनमानी से परेशान हुए छात्र
पोहरी महाविद्यालय में इन दिनों छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में लगातार शिक्षकों की अनुपस्थिति छात्रों के भविष्य के साथ खिलबाड़ तक कर रहै है। ऐसे में शिक्षकों का कई दिनों तक बिलंब से महाविद्यालय मे आने के कारण छात्र परेशानी का सामना कर रहे है। बही छात्र संघ द्वारा महाविधालय में कई बार मौखिक रूप से प्राचार्य को समस्या से अबगत करा दिया गया लेकिन प्राचार्य के द्वारा कई बार आश्बासन दिए गए लेकिन अब तक कोई बदलाब नही हुआ है। परेशानी को देखते हुए छात्रों ने महाविधालय में आना तक बन्द कर दिया है।
इनका कहना है कि
1. मनीष धाकड़ छात्र:- महाविधालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिस ओर प्राचार्य का कोई ध्यान नही है।
छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
2. लक्ष्मी गुप्ता प्राचार्य:- में अभी छुट्टी पर हु इस संबंध में आप जिस पर प्रभार हो उनसे बात करे।
प्रो जी एस गिल:- स्टाफ की कमी के कारण ही छात्रों को परेशानी होती है,अभी अतिथि शिक्षक है। सफाई हेतु अभो कोई कर्मचारी भी नही है।
3. संदीप ओझा छात्र:- कॉलेज के लगातार चक्कर काट रहे है जहां न तो कोई स्टाफ मिलता ओर न ही हमारा काम होता।
4. प्रहलाद भारतीं विधायक:- छात्रो के पेयजल की व्यबस्था हेतु मेने बजट दे दिया है आचार संहिता के कारण बिलंब हुआ है जल्द ही व्यबस्था हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment